कोरबा: तेज रफ्तार लक्जरी कार डिवाइडर पार कर गई, बड़ा हादसा टला

कोरबा। बुधवार शाम करीब 5 बजे घंटाघर मार्ग पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक तेज रफ्तार लक्जरी कार गर्ल्स कॉलेज से निहारिका की ओर जाते समय मोड़ पर अचानक बेकाबू होकर डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला पहिया डिवाइडर के कॉन्क्रीट और लोहे के एंगल को पार कर गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा इतनी तेजी से हुआ कि लोग कुछ समझ ही नहीं पाए। टक्कर की तेज आवाज सुनकर आसपास के ठेके, ज्वेलर्स दुकान और इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर के लोग बाहर निकल आए।

मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला। दुर्घटना के बाद लाखों रुपए कीमत की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई।