कोरबा: दबंगों के हौसले बुलंद, मंत्री प्रतिनिधि को सरेआम थप्पड़ और मारपीट का वीडियो वायरल

कोरबा, छत्तीसगढ़ में दबंगई की हदें पार होती जा रही हैं। दबंगों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वे जनप्रतिनिधियों को भी नहीं बख्श रहे। ताजा मामला कोरबा जिले के दादर गांव का है, जहां बीजेपी विधायक और छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री लखनलाल देवांगन के प्रतिनिधि राजेंद्र पटेल के साथ सरेआम मारपीट की गई। यह घटना मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में हुई, और पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जमीन विवाद बना बवाल की जड़

सूत्रों के अनुसार, घटना जमीन विवाद से जुड़ी है। दादर गांव में विवाद के दौरान हालात इतने बिगड़ गए कि वहां मौजूद दबंगों ने मंत्री प्रतिनिधि राजेंद्र पटेल के साथ दुर्व्यवहार शुरू कर दिया। विवाद के दौरान एक दबंग ने गाली-गलौच करते हुए राजेंद्र पटेल को सरेआम झन्नाटेदार थप्पड़ जड़ दिया। यही नहीं, एक महिला ने भी लकड़ी से उन पर हमला किया।