कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा जारी एक ई-निविदा में गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। बुंदेलखंड इंजीनियर्स के प्रोप्राइटर मधुर अग्रवाल ने निगम आयुक्त को शिकायत पत्र सौंपकर निविदा की निष्पक्ष जांच और निरस्तीकरण की मांग की है।
क्या है मामला?
नगर निगम कोरबा के कोरबा जोन अंतर्गत वार्ड क्रमांक-12 (नया वार्ड 14) में टॉवर के पास RCC नाला और CC रोड के निर्माण हेतु ई-निविदा क्रमांक 168445 जारी की गई थी। इस निविदा में कुल 18 ठेकेदारों ने भाग लिया।
शिकायतकर्ता के अनुसार, निविदा खोलने में अनावश्यक विलंब किया गया। निविदा 9 जुलाई 2025 को खोली गई, जिसमें केवल 2 फर्मों को पात्र घोषित किया गया, जबकि 16 फर्मों को अपात्र कर दिया गया। अपात्र ठेकेदारों में बुंदेलखंड इंजीनियर्स भी शामिल हैं।