कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा में टेंडर प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं। निगम के नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव को शिकायत पत्र भेजकर इस पूरे मामले की जांच की मांग की है।

क्या हैं आरोप?
कृपाराम साहू ने पत्र में लिखा है कि नगर निगम द्वारा ई-निविदा क्रमांक 168445 दिनांक 6 जुलाई 2025 को अमरैवापारा के पॉवर टावर के पास नाला एवं सीसी सड़क निर्माण के लिए जारी की गई थी। इस निविदा में कुल 18 ठेकेदारों ने भाग लिया, लेकिन निगम प्रशासन ने मनमाने तरीके से 16 ठेकेदारों की निविदा अपात्र घोषित कर केवल 2 ठेकेदारों के टेंडर खोले।

“पसंदीदा ठेकेदार को लाभ पहुंचाने की कोशिश”
साहू ने आरोप लगाया कि यह पूरी प्रक्रिया किसी “पसंदीदा ठेकेदार” को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से की गई। उन्होंने कहा कि जिन दो ठेकेदारों की निविदा खोली गई, उन्होंने भी वही दस्तावेज जमा किए थे, जिनकी अनुपस्थिति का हवाला देकर बाकी 16 ठेकेदारों को अपात्र किया गया।

उन्होंने यह भी कहा कि निगम के अन्य टेंडरों में यही दस्तावेज पर्याप्त माने जाते रहे हैं।