हरदीबाजार, कोरबा। जिले के हरदीबाजार क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दसवीं कक्षा के छात्र गौरव पोर्ते (17) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी विमल उर्रे (19) गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा अंडीकछार टिनटिकिया मार्ग पर हुआ, जहां नल-जल योजना के तहत काम कर रहा एक ट्रैक्टर बाइक सवार दोनों युवकों को जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों युवक एक ही गांव और परिवार के थे और किसी कार्य से हरदीबाजार आए हुए थे। हादसे के वक्त ट्रैक्टर पास के गांव में पाइप उतारने के बाद लौट रहा था, तभी यह दुर्घटना हुई।

घायल विमल उर्रे, जो कि ग्यारहवीं कक्षा का छात्र है, को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।