कोरबा। सीतामढ़ी मुख्य मार्ग स्थित एक घर में 22 वर्षीय नवविवाहिता सरस्वती यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू की।
सरस्वती ने एक वर्ष पहले आशीष केवट से लव मैरिज की थी। घटना के वक्त परिवार के अन्य सदस्य काम पर गए हुए थे और वह घर में अकेली थी। पति आशीष ने पुलिस को बताया कि सरस्वती ने घर में लोहे के एंगल से फांसी लगा ली थी। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आशीष के मुताबिक, हाल ही में सरस्वती अपने भाई की बातों से दुखी थी, जिसने कहा था—“शादी हो गई है, अब कोई मतलब नहीं।”
नवविवाहिता की मौत का मामला होने से तहसीलदार को मौके पर बुलाया गया। उनकी मौजूदगी में बयान दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।











