कोरबा: पाम मॉल के बाहर शराब के नशे में युवक-युवती ने पुलिस से की हुज्जतबाजी, केस दर्ज

कोरबा। शनिवार देर रात शहर के ट्रांसपोर्टनगर स्थित पाम मॉल के बाहर नशे में धुत युवक और युवती ने पुलिस के साथ हुज्जतबाजी और बदसलूकी की। मामले में पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

घटना रात करीब 12:30 बजे की है। जानकारी के मुताबिक, युवक और युवती ओएनसी बार से शराब पीकर बाहर निकले थे। इसी दौरान युवकों के बीच आपसी मारपीट होने लगी। मारपीट की सूचना पर सीएसईबी चौकी में पदस्थ हवलदार धनंजय सिंह नेटी और सिटी कोतवाली की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची।

जब पुलिस ने मामला शांत कराने की कोशिश की तो युवक-युवती ने नशे की हालत में पुलिसकर्मियों से बहसबाजी और गाली-गलौज शुरू कर दी। पुलिस को उनके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने की धारा के तहत केस दर्ज करना पड़ा।