कोरबा (दर्री)। नगर निकाय चुनाव के बाद भी विवादों का दौर जारी है। ताजा मामला दर्री थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 58 सरदार वल्लभभाई पटेल नगर का है, जहां से निर्वाचित पार्षद सुखविंदर कौर के पति परविंदर सिंह उर्फ सोनू सरदार और उनके परिजनों पर निर्दलीय प्रत्याशी अनीता सिंह के पुत्र गौरव सिंह पर हमला करने का आरोप लगा है। इस हमले में गौरव सिंह के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं।
प्रतीक्षा बस स्टैंड पर हमला
सोशल मीडिया में वायरल खबर के मुताबिक, गौरव सिंह को उनके मित्र उमेश साहू ने फोन कर सूचना दी कि कुछ लोग उनके साथ मारपीट कर रहे हैं। इस पर गौरव प्रतीक्षा बस स्टैंड पहुंचे, जहां पहले से 10-15 लोग इकट्ठा थे। जैसे ही गौरव वहां पहुंचे, उन पर अचानक हमला कर दिया गया।
हमलावरों ने घूंसे, मुक्के और बेल्ट से हमला किया। इस दौरान बेल्ट का बकल उनके सिर पर लगने से गंभीर चोट आई।
पुलिस में दोनों पक्षों ने दर्ज कराई शिकायत
हमले के बाद गौरव सिंह ने अपने भाइयों को फोन कर घटना की जानकारी दी, जिन्होंने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद जब वे थाने शिकायत दर्ज कराने पहुंचे, तो इससे पहले ही निर्वाचित पार्षद के पति और उनके रिश्तेदारों ने गौरव के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करा दी।