कोरबा। जिले में माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के रिकवरी एजेंटों द्वारा महिलाओं को धमकाने और लोन वसूली के नाम पर दबाव बनाने के मामलों पर कोरबा पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नितिश कुमार ठाकुर के पर्यवेक्षण में लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इसी कड़ी में चौकी सर्वमंगला क्षेत्र की रहने वाली राजकुमारी केवट ने शिकायत दर्ज कराई कि एचडीएफसी बैंक का कर्मचारी अमर सिंह ठाकुर उसके घर पहुंचकर गाली-गलौज और मारपीट कर धमकाने की कोशिश कर रहा था। इस शिकायत के आधार पर चौकी सर्वमंगला में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 121/25 धारा 296, 351(2) बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस ने आरोपी अमर सिंह ठाकुर, निवासी सुभाष चौक के आगे, एचडीएफसी बैंक कोरबा को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।
बता दें कि फ्लोरा मैक्स कंपनी की ठगी की शिकार महिलाओं से अन्य माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के एजेंट द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने की शिकायतों के बाद जिलेभर में अब तक 11 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। पुलिस इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए लगातार कार्रवाई कर रही है।
