कोरबा। जिले की पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छापेमारी में 18,965 नग प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद की हैं।
कार्रवाई के दौरान कोरबा से 6 आरोपी और वाराणसी (उ.प्र.) से 2 आरोपी पकड़े गए। पुलिस ने बरामद माल के साथ एक अपाचे और एक पल्सर मोटरसाइकिल, नगदी व मोबाइल भी जब्त किए हैं।
यह कार्रवाई एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश और एएसपी नीतिश ठाकुर, सीएसपी विमल पाठक व भूषण एक्का के मार्गदर्शन में की गई। आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।