• कोरबा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में सजग कोरबा अभियान के तहत चलाए जा रहे ऑपरेशन शांति में कोरबा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। महज 24 घंटे के भीतर 64 वारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। इनमें से 14 आरोपी ऐसे थे, जो लंबे समय से फरार चल रहे थे।

    त्यौहारी सीजन में शांति व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक तत्वों पर नकेल कसने के उद्देश्य से यह विशेष अभियान चलाया गया। इससे पहले अगस्त माह में भी पुलिस ने एक दिवसीय अभियान चलाते हुए 103 गिरफ्तारी एवं स्थायी वारंटियों को पकड़ा था। इस प्रकार अब तक कुल 167 वारंटियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

    आज की कार्रवाई में गिरफ्तार 64 वारंटियों में से 50 पर गिरफ्तारी वारंट और 14 पर स्थायी वारंट लंबित थे। इस अभियान में विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस टीमों ने सराहनीय भूमिका निभाई।

    • कटघोरा और पाली थाना पुलिस ने सर्वाधिक 6-6 गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा।

    • कोतवाली, सिविल लाइन और बाकीमोंगरा थाना टीमों ने 5-5 वारंटियों की गिरफ्तारी की।

    • स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी में बालको, दीपका और कटघोरा थाना पुलिस ने 2-2 आरोपियों को पकड़ा।