कोरबा पुलिस द्वारा समुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत चलाए जा रहे कार्यक्रम *”खाकी के रंग स्कूल के संग”* को माननीय मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा ट्वीट कर किया उत्साहवर्धन

कोरबा पुलिस द्वारा समुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत चलाए जा रहे कार्यक्रम *”खाकी के रंग स्कूल के संग”* को माननीय मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा ट्वीट कर उत्साहवर्धन किया गया है ।इससे कोरबा का पुलिस अमला बेहद प्रसन्न है । एसपी भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में इसी तरह के कार्य जाने की बात कही है