कोरबा: प्रेम प्रसंग के विवाद में जमकर मारपीट और पत्थरबाजी, 6 घायल, युवती ने किया आत्महत्या का प्रयास

कोरबा। मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत मुड़ापार पेट्रोल पंप मुख्य मार्ग पर प्रेम प्रसंग से जुड़े विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद के बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई, जिसमें कुल छह लोग घायल हो गए। इसी दौरान एक युवती ने आत्महत्या का प्रयास भी किया, जिसे समय रहते बचा लिया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, युवती अपने बॉयफ्रेंड का मोबाइल फोन लेकर अपने घर पहुंची थी। इसी दौरान उसके पिता की नजर मोबाइल पर पड़ी। जब उन्होंने मोबाइल खोला तो उसमें बेटी के बॉयफ्रेंड की तस्वीर दिखी। इससे नाराज पिता ने पहले बेटी की पिटाई की और फिर युवक को फोन कर घर बुलाया। घर पहुंचते ही युवक के साथ भी मारपीट की गई।

दोस्तों के पहुंचने से बढ़ा विवाद
युवक के साथ हुई मारपीट की जानकारी जब उसके दोस्तों को लगी तो करीब छह से अधिक युवक युवती के घर पहुंच गए। आरोप है कि उन्होंने घर पर पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे विवाद और भड़क गया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर हाथापाई हुई।

युवती ने किया आत्महत्या का प्रयास
मारपीट के बीच युवती ने खुद को कमरे में बंद कर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन परिजनों और आसपास के लोगों ने समय रहते उसे बचा लिया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को जानकारी दी।

पुलिस ने घायलों का कराया इलाज
सूचना पर मानिकपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को चौकी ले जाकर उपचार कराया। इस घटना में कुल छह लोग घायल हुए हैं। मारपीट के बाद युवक और उसके साथी मौके से फरार हो गए थे, जिन्हें बाद में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पकड़ लिया।

दोनों पक्षों पर केस दर्ज
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने बताया कि दिन में मारपीट की घटना सामने आई है। दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।