कोरबा, 18 जुलाई 2025। कोरबा शहर ने स्वच्छता के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा घोषित स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में कोरबा को देश का आठवां सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है। 3 लाख से 10 लाख तक की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में कोरबा ने यह उल्लेखनीय स्थान प्राप्त किया है।
कोरबा ने इस बार गार्बेज फ्री सिटी श्रेणी में 3 स्टार रेटिंग प्राप्त की है, साथ ही ODF प्लस-प्लस (Water Plus) का तमगा भी हासिल किया है। इस उपलब्धि ने कोरबा को छत्तीसगढ़ में दूसरा सबसे स्वच्छ शहर बना दिया है।
पिछले साल की तुलना में कोरबा ने जबरदस्त छलांग लगाई है। पिछले वर्ष कोरबा को देशभर में 26वां स्थान मिला था, जबकि इस बार यह आठवें स्थान पर पहुंच गया है। यह सफलता नगर निगम कोरबा की संजीदगी, नागरिकों की भागीदारी और स्वच्छता दीदियों की मेहनत का परिणाम है।
कोरबा को मिला 86.23% स्कोर
स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में कोरबा को कुल 12,250 में से 10,564 अंक प्राप्त हुए हैं, जो 86.23 फीसदी स्कोर है। इस उपलब्धि ने कोरबा को देशभर में टॉप 10 में शामिल कर दिया है।