



कोरबा: छत्तीसगढ़ में अप्रैल महीने से शुरू हुआ लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा। लेकिन अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है। सरकार ने कलेक्टरों की इसकी विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी। इसके आधार पर कलेक्टर रियायतों के साथ लॉकडाउन बढ़ाने का अलग-अलग आदेश जारी करेंगे। सरकार ने पहले से चल रही रियायताें के अलावा स्थापित बाजारों को खोलने की अनुमति दे दी है। लेकिन इसकी दुकानें ऑड-ईवन आधार पर खुलेंगी।
लाकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने के साथ ही कोरबा कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में बुधवार का संशोधन किया गया था। संशोधित आदेश के अनुसार कलेक्टर ने शहर में संचालित शोरुम के लिए आर्ड इवन में दुकान खोलने को अनुमति दी है। आपको बताते चले आर्ड इवन के फार्मूले को समझने शहर के कारोबारी दिन भर परेशान रहे और शहर की सारी दुकानों के एक के बाद एक ताले खुलते गये । कलेक्टर ने थोड़ी रियायत की दी सभी दुकान संचालक दुकान सजाकर दुकानदारी करने लगे। शाम ढलते ही कलेक्टर के आदेश को समझते हुए निगम ने एक नया आदेश जारी किया है । जिसमे आर्ड इवन के फार्मूले को समझाने का प्रयास करते हुऐ कब किस क्षेत्र की दुकान खुलेगी इसका पूरा ब्यौरा दीया है। आर्ड इवन का फार्मूला से अभी भी प्रशसान की मुसीबत और बढ़ गई है। क्योंकि शहर के ब्यापारीयो में आपसी सहमति दुकान खोलने की कल्पना आसान नही है।
