कोरबा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर जिले में 1 अगस्त से 31 अगस्त तक विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान थाना, चौकी और यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाने वाले 266 चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 39/192 के तहत कार्रवाई की।

पुलिस ने बताया कि अभियान के दौरान सभी थाना क्षेत्रों और यातायात पुलिस की सक्रियता उल्लेखनीय रही। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्रवाई की गई है और दोबारा गलती करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।

कोरबा पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि सभी वाहन मालिक अपने वाहन पर वैध नंबर प्लेट लगाएँ। बिना नंबर प्लेट गाड़ी चलाना अपराध है और इससे अपराधियों की पहचान में भी कठिनाई आती है। साथ ही वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करने, बीमा और पंजीकरण दस्तावेज साथ रखने तथा यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है।