कोरबा: बीमार हथिनी ने तोड़ा दम… पिछले तीन माह से चल रहा था इलाज

कोरबा।कोरबा वन मंडल के कुदमुरा रेंज में आज 56 वर्षीय हथनी की मौत हो गई। वन विभाग द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक, मादा हाथी पिछले तीन महीने से अधिक समय से बीमार जंगली हथनी की आज मौत हो गई। पिछले तीन माह से उपचार उपलब्ध कराया गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

 

कुदमुरा वन परिक्षेत्र में मादा हाथी की मौत हो गई है।हथनी बीमार होने के कारण चल फिर सकने में नाकाम थी।वन विभाग की ओर से पिछले तीन माह से इलाज किया जा रहा था। वाइल्ड केयर चिकित्सक की देखरेख में उसका इलाज चल रहा था। वनमंडलाधिकारी प्रियंका पांडे ने बताया कि हथनी उम्र दराज हो चुकी थी। उसकी नैसर्गिग मौत हुई है। पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार किया जायेगा।