कोरबा / बैग में 16 सांप के बच्चे निकले

जिला प्रशासन ने रविवार के दिन जिले में संपूर्ण लॉकडॉउन घोषित किया गया है वही रिक्शे में घर घर से कचरा एकत्र करने का काम जिले के समस्त ज़ोन में किया जा रहा था पोड़ीबाहर ज़ोन के कचरा यार्ड में उस समय हड़कंप मच गया जब घर घर जाकर एकत्र किए कचड़े को कर्मचारी रिक्शा से निकाल रहे थे तभी बैग में बहुत सारे सांप के बचे मिले जिसके बाद सुनील नामक कर्मचारी ने तुरंत स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख (वन विभाग सदस्य) जितेंद्र सारथी को इसकी जानकारी दी। जितेंद्र सारथी आपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे और साप के बच्चों को बाहर निकाल