कोरबा, 3 अगस्त 2025 – शहर में नशेड़ियों का आतंक अब स्कूलों तक पहुंच गया है। शुक्रवार को केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-4, गोपालपुर, कोरबा के बाहर एक नशे में धुत युवक ने स्कूल से निकलते एक बच्चे पर हमला कर दिया। यह घटना उस समय हुई जब बच्चे छुट्टी के बाद अपने घर लौटने की तैयारी में थे और निजी वाहनों का इंतजार कर रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कोरबा से कटघोरा की ओर जा रही एक बस के चालक ने नशे में धुत युवक को स्कूल गेट के सामने उतार दिया। उतरते ही वह लड़खड़ाता हुआ सीधे एक बच्चे पर गिर गया और उस पर हाथ उठा दिया। स्कूल के शिक्षकों ने तुरंत हस्तक्षेप कर युवक को पकड़ा और उसे काबू में किया। इसके बाद दर्री पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई। लेकिन नशेड़ी युवक थाने में भी पुलिस जवानों के साथ बदतमीजी करता रहा और बच्चों व शिक्षकों को जान से मारने की धमकी देता रहा। फिलहाल पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 151 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस घटना के बाद स्कूल प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय अभिभावकों ने मांग की है कि स्कूल परिसर और उसके आस-पास की सुरक्षा बढ़ाई जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।