कोरबा: ममता यादव ने श्रीफल व शॉल भेंटकर सांसद ज्योत्सना महंत का किया सम्मान, क्षेत्रीय समस्याएं भी रखीं सामने

कोरबा। स्थानीय समाजसेवी ममता यादव ने रविवार को सांसद ज्योत्सना महंत का शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कोरबा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को सांसद के समक्ष रखते हुए उनके समाधान की मांग भी की।

 

सम्मान समारोह के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री उषा तिवारी भी उपस्थित रहीं। ममता यादव ने क्षेत्र में जल आपूर्ति, सड़क मरम्मत, महिला सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी जैसे अहम मुद्दों को सांसद ज्योत्सना महंत के समक्ष प्रमुखता से उठाया।

 

सांसद महंत ने आश्वस्त किया कि क्षेत्र की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा और संबंधित विभागों से चर्चा कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

 

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने ममता यादव की पहल की सराहना करते हुए इसे क्षेत्र की आवाज बताया।