कोरबा, 11 जनवरी 2025:कोरबा में अमृता ज्वेलर्स के संचालक गोपाल रॉय की हत्या में अब कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का मामला सामने आ रहा है। पुलिस ने इस मामले में ड्राइवर और एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी की तलाश जारी है। यह हत्या एक ब्लाइंड मर्डर की तरह हुई थी और पुलिस इस जघन्य अपराध के खुलासे के लिए प्रयासरत है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गोपाल रॉय के ड्राइवर और चिमनी भट्ठा निवासी एक युवक को हिरासत में लिया गया है। गिरफ्तार युवक ने पूछताछ में हत्या के साजिशकर्ता के बारे में इशारा किया है, जिससे पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। इस केस को लेकर पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।
हत्याकांड का विवरण:
विगत रविवार की रात, लालूराम कॉलोनी, नया बस स्टैंड के पास स्थित गोपाल रॉय सोनी के घर में दो नकाबपोश घुसे और धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद, आरोपी उनकी क्रेटा कार से फरार हो गए थे। मंगलवार को पुलिस को रिसदा इलाके में वह कार लावारिस अवस्था में मिली, जिसके बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ करना शुरू किया।