 कोरबा। जिले में अवैध कच्ची शराब की बिक्री को लेकर पुलिस समय-समय पर कार्रवाई करती रही है। इसी कड़ी में उरगा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए फरसवानी मेनपारा से 800 लीटर से अधिक कच्ची शराब के साथ शराब बनाने की सामग्री और एक मोटरसाइकिल जब्त की है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
कोरबा। जिले में अवैध कच्ची शराब की बिक्री को लेकर पुलिस समय-समय पर कार्रवाई करती रही है। इसी कड़ी में उरगा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए फरसवानी मेनपारा से 800 लीटर से अधिक कच्ची शराब के साथ शराब बनाने की सामग्री और एक मोटरसाइकिल जब्त की है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
शिकायत पर की गई कार्रवाई
पुलिस को सूचना मिली थी कि फरसवानी गांव में अवैध कच्ची शराब बनाई और बेची जा रही है। शिकायत के आधार पर उरगा थाना प्रभारी राजेश तिवारी के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम ने गांव में छापा मारा और शराब बनाने की सामग्री के साथ भारी मात्रा में कच्ची शराब जब्त की।
कार्रवाई के बाद मचा हड़कंप
इस कार्रवाई के बाद इलाके में अवैध शराब कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि विवेचना के बाद अन्य आरोपियों की संख्या और संलिप्तता का खुलासा हो सकेगा।
 
			





