कोरबा। शहर में असामाजिक तत्वों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब रात के समय ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों की जान पर बन आई है। शनिवार रात करीब 11:30 बजे कोरबा रेलवे स्टेशन ऑटो स्टैंड के पास एक रेलवे कर्मचारी से लूट की कोशिश और मारपीट की घटना सामने आई।
मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे में सहायक लोको पायलट के पद पर पदस्थ राकेश कुमार साहू अपनी ड्यूटी समाप्त कर घर लौट रहे थे। तभी दो अज्ञात बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में उनकी मोटरसाइकिल के सामने ऑटो अड़ा दिया और रास्ता रोककर शराब पीने के लिए पैसों की मांग करने लगे। राकेश साहू द्वारा मना करने पर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और उनका मोबाइल फोन और पर्स छीनने की कोशिश की।
किसी तरह वहां से बचकर निकले राकेश कुमार ने तत्काल कोतवाली पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
इस घटना से रेलवे कर्मचारियों में गुस्सा और दहशत दोनों का माहौल है। कर्मचारियों का कहना है कि कोरबा रेलवे स्टेशन का ऑटो स्टैंड देर रात शराबियों और नशेडियों का अड्डा बन चुका है। इससे पहले भी कई घटनाएं घट चुकी हैं लेकिन एफआईआर दर्ज न होने के कारण असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की ढिलाई और कार्रवाई न होने से बदमाशों को कानून का कोई डर नहीं रहा। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में क्या सख्त कदम उठाती है।
रेलवे कर्मचारियों और आम नागरिकों ने प्रशासन से अपील की है कि स्टेशन और आसपास के इलाकों में रात में गश्त बढ़ाई जाए और असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई हो, ताकि लोग सुरक्षित महसूस कर सकें।