कोरबा में आदिवासी ठेकेदार का अपहरण और मारपीट, सीएसईबी कर्मी समेत कई पर FIR

कोरबा। जिले में दबंगई का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पंडरीपानी गांव निवासी आदिवासी ठेकेदार इंद्रपाल सिंह कंवर के साथ अपहरण और मारपीट की वारदात हुई है। आरोप है कि सीएसईबी कर्मी और राखड़ ठेकेदार के गुर्गों ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया।

जानकारी के मुताबिक, इंद्रपाल काम से बेदरकोना से लौट रहे थे। इसी दौरान सीएसईबी कर्मी नंदू पटेल अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और बिना किसी कारण उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने इंद्रपाल को जबरन स्कॉर्पियो में बैठा लिया। शोर मचाने पर उनके मुंह और आंखों पर कपड़ा बांध दिया गया।

बताया जा रहा है कि पीड़ित को अपहरण कर शारदा विहार स्थित एक कंपनी के दफ्तर ले जाया गया, जहां उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। इसके बाद आरोपी उसे ढेलाडीह मार्ग पर फेंककर फरार हो गए।

पीड़ित ने हिम्मत जुटाकर सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसने आरोप लगाया है कि पुलिस में शिकायत करने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। शिकायत में नंदू पटेल, दुरेंद्र पटेल, राजू पटेल और शत्रुहन के नाम शामिल हैं।

इस मामले में कोरबा एसपी भूषण एक्का ने बताया कि पुलिस ने अपहरण और मारपीट का प्रकरण दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।