कोरबा में कथित लव जिहाद मामले में शूटर की फायरिंग, तीन आरोपी गिरफ्तार

तौसीफ के घर फायरिंग करने वाले पुलिस ने तीन आरोपी को पकड़ाकोरबा: कटघोरा थाना क्षेत्र के कसनियां गांव में तौसीफ मेमन के घर पर बाइक सवार शूटर ने फायरिंग की। गोली दुकान के शटर में लगी, जबकि दूसरी दरवाजे के पार गई। परिवार के किसी सदस्य को चोट नहीं आई।

पुलिस ने उत्तर प्रदेश के दुर्गेश पांडे और कोरबा के हर्ष सिंह व आशीष जांगड़े को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल की बाइक और देसी कट्टा बरामद किया गया। मुख्य आरोपी की तलाश जारी है।

तौसीफ ने बताया कि वे कोर्ट में शादी के लिए आवेदन देने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही घर पर फायरिंग की गई। इससे पहले उन्हें धमकियां भी मिल रही थीं। उनके चाचा सिकंदर मेमन ने आरोप लगाया कि कोर्ट के आदेश के बावजूद अपर कलेक्टर कार्यालय ने आवेदन खारिज कर दिया, जिसके चलते यह हमला किया गया।