कोरबा, 27 मई 2025 – जिले के तुलसी नगर स्थित कौशिल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में फर्जीवाड़े की पुष्टि होने के बावजूद जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) की कार्रवाई न करना अब सवालों के घेरे में आ गया है। गौरव युवा मंडल द्वारा संचालित इस विद्यालय में आरटीई और मान्यता से जुड़े गंभीर अनियमितताओं की जांच पिछले एक वर्ष से जानबूझकर धीमी गति से की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा 16 अप्रैल 2025 को दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई थी, जिसमें शासकीय विद्यालयों के दो प्राचार्यों को शामिल कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी रिपोर्ट अब तक नहीं सौंपी गई, जिससे यह साफ है कि DEO स्वयं मामले को दबाने की कोशिश में हैं।
जांच के दायरे में विद्यालय की मान्यता, पिछले तीन वर्षों की कक्षावार छात्र संख्या, शिक्षकों की नियुक्ति, वेतन भुगतान, आरटीई पोर्टल पर दर्ज आंकड़े, शासन से मिली राशि का ऑडिट, यू-डाइस डेटा में दर्ज आधार आईडी और अन्य दस्तावेज शामिल थे।
स्थानीय लोगों और शिक्षा क्षेत्र के जानकारों ने DEO की निष्क्रियता पर नाराजगी जताते हुए उच्च अधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। फर्जीवाड़े में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग भी जोर पकड़ रही है।
