कोरबा। सौम्या चौरसिया की क्लासमेट के घर हुई डकैती मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मेडिकल जांच के लिए सभी को जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां आरोपियों के परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
परिजनों का आरोप है कि जिन लोगों को पकड़ा गया है, वे डकैती में शामिल नहीं हैं और पुलिस उन्हें जबरन फंसा रही है। आरोपियों के साथ मारपीट किए जाने का भी आरोप लगाया गया। हंगामे के दौरान परिजनों ने “पुलिसवाला चोर है” के नारे लगाए।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी कोरबा, जांजगीर-चांपा और शक्ति जिले के रहने वाले हैं। पुलिस की 5 विशेष टीमों ने करीब 100 सीसीटीवी फुटेज खंगालकर और 250 से अधिक लोगों से पूछताछ करने के बाद इन आरोपियों को पकड़ा है। मामले की जांच जारी है।










