कोरबा। प्रसाद नेत्रालय, कोरबा द्वारा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज कोरबा के वरिष्ठ रेजिडेंट डॉ. चारू प्रसाद के सहयोग से डिविजनल साइंटिफिक मीट का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश के कई प्रतिष्ठित विशेषज्ञों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए महत्वपूर्ण व्याख्यान दिए।
कार्यक्रम में विशेष रूप से लखनऊ से आए डॉ. राजेश सहाय, एम्स से प्रो. अंकुर, प्रो. संतोष पटेल, डॉ. आनंद सक्सेना, डॉ. हर्ष, रायपुर से डॉ. लालवानी, डॉ. माधारिया और डॉ. संदीप शामिल हुए। सभी विशेषज्ञों ने अपने समृद्ध नैदानिक अनुभव साझा किए, जिससे वैज्ञानिक चर्चा को नई दिशा और गहराई मिली।
इस मीट को सफल बनाने में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कोरबा से डॉ. मणिकिरण (एचओडी), डॉ. यदुनंदिनी, डॉ. अरुणिका सिसोदिया, डॉ. प्रियंका, डॉ. वीणा अग्रवाल और डॉ. सुमीत का विशेष योगदान रहा। वहीं, एनटीपीसी कोरबा से डॉ. विनोद कोल्हटकर सर, डॉ. रामकिशोर और डॉ. चंदा भट्ट की सक्रिय भागीदारी भी उल्लेखनीय रही।
आयोजकों ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के वैज्ञानिक आयोजन चिकित्सा क्षेत्र में शोध, नवाचार और चिकित्सकों के अनुभव साझा करने का मंच प्रदान करते हैं।