कोरबा में तेज रफ्तार बाइक ने ली युवक की जान, पुल से टकराकर हुई मौत

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पाली क्षेत्र में सड़क हादसे ने एक युवक की जान ले ली। चैतमा चौकी अंतर्गत युवक अपनी बाइक पर तेज रफ्तार में जा रहा था कि अचानक बाइक अनियंत्रित होकर पुल के पिलर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार मौके पर ही मौत के मुंह में समा गया।

घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत डायल 112 व स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।

कोरबा जिले में हाईवे पर लगातार तेज रफ्तार वाहन हादसों का कारण बन रहे हैं। पुलिस ने कई बार चेतावनी और स्पीड कंट्रोल के उपाय किए हैं, लेकिन इसके बावजूद सड़क हादसों पर लगाम नहीं लग पा रही है।