कोरबा में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल में फांसी के फंदे पर लटका मिला शव

कोरबा में नवविवाहिता की संदिग्ध मौतकोरबा। शहर के मानिकपुर चौकी क्षेत्र में एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। अमरैय्यापारा में रहने वाली मधु सूर्यवंशी का शव उसके ससुराल में फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्रेम विवाह के एक साल बाद हुई घटना

मानिकपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतका मधु सूर्यवंशी मूल रूप से जांजगीर-चांपा जिले के खोखरा गांव की निवासी थी। करीब एक साल पहले उसने अरुण सूर्यवंशी से प्रेम विवाह किया था और तब से ससुराल में ही रह रही थी।

घरवालों ने देखा फंदे पर लटका शव

बुधवार को परिजनों ने मधु को कमरे में फांसी पर लटका देखा, जिसके बाद मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। नवविवाहिता की मौत होने के कारण एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट को भी सूचना भेजी गई।