Knn24.comकोरबा। करतला ब्लाक मुख्यालय से करतला रामपुर मुख्य मार्ग पर ग्राम बड़मार के निकट आज एक तेज रफ्तार टे्रक्टर द्वारा ठोकर मार दिये जाने से करतला सरपंच राकेश कुमार राठिया की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार आज सुबह 10 बजे के लगभग सरपंच अपने मोटर सायकल पर सवार होकर रामपुर की ओर जा रहा था, तभी अज्ञात टे्रक्टर के चालक ने उसे ठोकर मार दिया। ट्रेक्टर की ठोकर से सरपंच नीचे गिर गया और उसके सर में काफी चोंटे आई। अत्याधिक रक्त स्त्राव के कारण उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस को सूचना दिये जाने पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मामला पंजीबद्ध कर खोजबीन शुरू कर दी है। राकेश सरपंच संघ करतला के उपाध्यक्ष भी थे।













