कोरबा। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। प्रथम चरण का मतदान 17 फरवरी 2025 को होना है, जिसके मद्देनजर कलेक्टर अजीत वसंत ने आज जनपद पंचायत कोरबा के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। यह स्ट्रांग रूम विद्युत गृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 01 में बनाया गया है।
निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत दिनेश नाग, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरोज महिलांगे, तहसीलदार, रिटर्निंग ऑफिसर सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने मतदान सामग्री के रखरखाव, सुरक्षा व्यवस्था और लॉजिस्टिक्स की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि चुनावी प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने में कोई कमी न रह जाए।