डॉक्टर यामिनी बोर्डे ने कोरबा में पहला कोरोना संक्रमित महिला का किया सफलता पूर्व प्रसव, बच्चे की आई निगेटिव रिपोर्ट

डॉक्टर यामिनी बोडे (Gynecologist), बच्चे एवं अपनी टीम के साथ

कोरबा: यह मामला कोरबा जिले का है जहां 29 साल की डाॅक्टर यामिनी बोर्डे ने कोरोना संक्रमित महिला का प्रसव कराया। प्रसव के बाद बच्चे की जब जांच की गई तो कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट आई। बताया जा रहा है कि यह कोरबा जिला का पहला मामला है जहां महिला कोरोना संक्रमित का सफलता पूर्वक प्रसव कराया गया है। इससे पहले कोरबा में कोरोना पाजिटिव महिलाओं का प्रसव नहीं किया जाता था। उन्हें अन्य जगह प्रसव के लिए रेफर कर दिया जाता था। लेकिन यह पहला ऐसा डिलेवरी का केस था जो सफलतापूर्व किया गया है। जिसके कारण सभी ने इस कार्य के लिए डॉक्टर यामिनी बोडे (Gynecologist), डॉक्टर रोशन (Anesthetic), और डॉक्टर लता, डॉक्टर कीर्ति एवं साथी डॉक्टरों की टीम की प्रसंशा की है ।