पाली (कोरबा), 3 अगस्त 2025 कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक बड़े भाई ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने छोटे भाई की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आरोपी बड़े भाई को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया है।
घटना पाली थाना क्षेत्र के कोडार गांव की है। मृतक की पहचान तुलसीराम (30 वर्ष) और आरोपी की पहचान रामसिंह (40 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों सगे भाई हैं और गांव में एक-दूसरे के पास ही रहते थे। दोनों पेशे से किसान हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को तुलसीराम शराब के नशे में अपने घर लौटा और फिर अपने बड़े भाई के घर जा पहुंचा। वहां उसने दरवाजा पीटना और गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। रामसिंह ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं माना तो गुस्से में आकर पास में रखे डंडे से तुलसीराम के सिर पर जोरदार हमला कर दिया। हमले में तुलसीराम की मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद रामसिंह ने खुद पड़ोसियों को बुलाकर घटना की जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत पाली थाना पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी जितेंद्र यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में एडिशनल एसपी नीतिश ठाकुर ने बताया कि आरोपी रामसिंह को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। घटना के समय घर के अन्य सदस्य खेत में काम करने गए थे, इसलिए किसी ने विवाद होते नहीं देखा।