कोरबा में पार्षदों का बिजली ऑफिस पर घेराव

कोरबा। वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद टामेश अग्रवाल ने वार्डवासियों के साथ शुक्रवार को बिजली ऑफिस का घेराव कर उग्र प्रदर्शन किया। लगातार बिजली कटौती और पुराने ट्रांसफार्मर की खराबी से परेशान लोगों ने वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद रवि चंदेल के साथ मिलकर बिजली विभाग में तालाबंदी कर दी।

पार्षदों ने आरोप लगाया कि विगत वर्षों से वार्ड के निवासी बिजली से जुड़ी कई समस्याओं से जूझ रहे हैं, लेकिन विभाग समाधान नहीं कर रहा है। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी समस्याओं का निवारण नहीं होगा, वे घर नहीं लौटेंगे।

जन आक्रोश और विरोध प्रदर्शन के दबाव में बिजली विभाग के अधिकारी पुराने खराब ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए तैयार हुए। तत्काल कार्रवाई करते हुए वार्ड क्रमांक 5 इंदिरा नगर में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। अधिकारियों ने आंदोलनकारियों को आश्वासन देकर मामला शांत कराया, जिसके बाद पार्षदों और वार्डवासियों ने प्रदर्शन समाप्त किया।