कोरबा। जिले के फरसवानी गांव स्थित रामनारायण पेट्रोल पंप के सामने बीती रात एक युवक ने गाली-गलौज और मारपीट की घटना को अंजाम दिया। इस हमले में पेट्रोल पंप कर्मचारी राकेश तिवारी घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, आरोपी राकेश श्रीवास ने बिना किसी वजह के विवाद करते हुए राकेश तिवारी पर हमला कर दिया। पीड़ित के सिर और पीठ पर चोटें आई हैं।
उरगा पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को घटना का वीडियो सबूत भी मिला है और आरोपी की गिरफ्तारी की कार्रवाई जारी है। बताया जा रहा है कि आरोपी की अपराधी प्रवृत्ति पहले से रही है।










