कोरबा। हाथियों के उत्पात को लेकर चर्चित वन मंडल कटघोरा में हाथी के एक शावक ने आखिरकार दम तोड़ दिया। वह 24 घंटे से एक ही स्थान पर फसा हुआ था। सूचनाओं के मुताबिक वन परिक्षेत्र केदई के अंतर्गत आने वाले कोरबी सर्किल में उसे मृत पाया गया। इस खबर ने वन विभाग के अधिकारियों को सकते में डाल दिया। बताया गया कि इस वर्ष में वन मंडल कटघोरा के अंतर्गत अलग-अलग कारण से हाथी की यह तीसरी मौत है। ऐसे मामले को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को फजीहत में भी डाला है। यह बात अलग है कि छत्तीसगढ़ के बलरामपुर और धर्मजयगढ़ वन मंडल में हाथी की मौत के बाद वहां के डीएफओ से लेकर एसडीओ और रेंजर को हटा दिया गया है लेकिन कटघोरा वन मंडल की वन मंडल अधिकारी शम्मा फारुकी पर सरकार क्यों मेहरबान है, यह समझ से परे है।












