कोरबा। जिले में बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं के बीच पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मंगलवार को चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनमें से एक जिला पुलिस बल का बर्खास्त आरक्षक निकला।
सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज, पूर्व पुलिसकर्मी निकला मास्टरमाइंड
पिछले कुछ दिनों से कोरबा शहर और आसपास के क्षेत्रों में लगातार बाइक चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। पुलिस ने सभी घटनाओं की गहराई से जांच शुरू की और कुछ सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों को चिन्हित किया। हिरासत में लेने के बाद पूछताछ में पता चला कि चोरी की वारदातों का मुखिया वही व्यक्ति था, जिसने कभी पुलिस वर्दी पहनकर कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी निभाई थी।
चार चोरी की बाइक बरामद
पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान दोनों आरोपियों के पास से कुल 4 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। जानकारी के मुताबिक, बर्खास्त आरक्षक अपने साथी के साथ मिलकर सुनसान स्थानों में खड़ी बाइकों को निशाना बनाता था। चोरी की गई बाइकों को यह लोग सस्ते दामों पर बेच देते थे या फिर उन्हें पुर्जों में बदल देते थे।
पुलिस की पूछताछ में कई खुलासों की उम्मीद
दोनों आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है। पुलिस को आशंका है कि यह गिरोह शहर में कई और चोरी की घटनाओं में शामिल रहा होगा। अन्य मामलों की कड़ियों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।










