कोरबा। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत वैष्णव दरबार सब स्टेशन के सामने स्थित संतोष केवट के मकान में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। आग सबसे पहले घर के किचन में लगी, जहां रखा गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना का सुखद पहलू यह रहा कि हादसे के समय घर में कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि आग की चपेट में आकर घर में रखा टीवी, फ्रिज, कूलर, अलमारी, पलंग समेत पूरा घरेलू सामान और राशन जलकर खाक हो गया, जिससे मकान मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया गया कि किचन में रखे गैस सिलेंडर में भी आग लगी हुई थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन समय रहते दमकल कर्मियों की सतर्कता से स्थिति नियंत्रण में आ गई।
वार्ड 11 के पार्षद पति सुजीत राठौर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पूरा परिवार काम पर गया हुआ था और घर में ताला लगा था। इसी दौरान आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत दमकल विभाग को बुलाया गया।
मकान मालिक संतोष केवट ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे पूजा-पाठ करने के बाद वे अपनी पत्नी के साथ काम पर चले गए थे, जबकि बच्चे भी अपने-अपने काम पर निकल गए थे। कुछ देर बाद उन्हें फोन के माध्यम से घर में आग लगने की जानकारी मिली। प्रारंभिक तौर पर आशंका जताई जा रही है कि पूजा रूम में जल रहे दीये की बाती को चूहा लेकर गया होगा, जिससे आग फैल गई।
फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच कर रहे हैं। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं प्रशासन ने लोगों से आग से बचाव के प्रति सतर्क रहने की अपील की है।












