कोरबा, 5 मई 2025. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के नंदिया खरड़ इलाके में सोमवार देर रात करीब 3 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रेलर चालक की जलकर मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद पूरा ट्रेलर आग की चपेट में आ गया।
मिली जानकारी के अनुसार, एक तेज रफ्तार ट्रेलर, सड़क किनारे खड़े एक अन्य ट्रेलर से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और कुछ ही क्षणों में ट्रेलर में आग लग गई। चालक के फंसे रहने के कारण वह बाहर नहीं निकल पाया और दम घुटने व जलने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही कोरबा पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मृत चालक की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है।