कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां शराब के लिए पैसे न देने पर एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। यही नहीं, आरोपियों ने उसकी बाइक को भी बीच सड़क पर आग के हवाले कर दिया। यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अटल चौक गोढ़ी का है।
शराब के पैसे न देने पर हमला
मंगलवार रात करीब 9:30 बजे बेनदरकोना निवासी निखिल कुमार बंजारे (22) अपने दोस्त की बाइक (CG 12 BG 3218) पर अटल चौक स्थित राजकुमार महिलोंगे की दुकान के पास बैठा था। तभी वहां आदिल प्रकाश मार्तंड अपने साथियों के साथ पहुंचा और निखिल से शराब के लिए पैसे मांगे।
निखिल के इनकार करने पर आदिल और उसके साथियों ने गाली-गलौज करते हुए उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। इस दौरान आदिल ने सड़क पर पड़े पत्थर से निखिल के सिर पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
बाइक को किया आग के हवाले
हमले के बाद आरोपियों ने निखिल की बाइक में आग लगा दी, जिससे बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई। घायल निखिल किसी तरह अपनी जान बचाकर बाजार चौक पहुंचा, जहां वह बेहोश हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोरबा पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पीड़ित के परिजनों ने सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कराई। मामले की जानकारी देते हुए सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट, आगजनी और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज कर लिया है। सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।










