कोरबा में रेबीज संक्रमित सांड का आतंक खत्म, तीन घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पकड़ा गया

कोरबा। एमपी नगर कॉलोनी में पिछले कई दिनों से एक रेबीज संक्रमित सांड लोगों के लिए खतरा बना हुआ था। कुत्ते के काटने के बाद सांड में संक्रमण फैल गया, जिसके बाद वह आक्रामक होकर राहगीरों पर हमला कर रहा था। इस दौरान बीते दिनों में 12 वाहन चालक घायल हो चुके थे।

कॉलोनीवासियों ने वन विभाग और निगम को दी जानकारी

स्थानीय लोगों ने सांड के हमले की घटनाओं को लेकर वन विभाग, नगर निगम और सामाजिक संस्थाओं को कई बार सूचना दी। बढ़ते खतरे को देखते हुए सभी विभाग अलर्ट पर आ गए थे।

गौ सेवकों की टीम ने शुरू किया रेस्क्यू अभियान

सूचना मिलने पर वेलफेयर सोसायटी के गौ सेवक पूरी तैयारी के साथ मौके पर पहुंचे। सांड को नियंत्रित करने में काफी दिक्कतें आईं, क्योंकि वह लगातार आक्रामक हो रहा था। टीम ने सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए रेस्क्यू अभियान शुरू किया।

तीन घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा गया सांड

स्थानीय निवासी संजू कुमार ने बताया कि इलाके में आवारा मवेशियों और कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। वार्ड के वॉट्सऐप ग्रुप में “पागल सांड” और “संक्रमित कुत्ते” की जानकारी साझा किए जाने के बाद रेस्क्यू टीम सक्रिय हुई। लगभग तीन घंटे चले ऑपरेशन के बाद सांड को पकड़ने में सफलता मिली।

सुरक्षित स्थान पर पहुंचाकर की गई निगरानी

रेस्क्यू टीम ने सांड को पकड़कर फिलहाल उसे सुरक्षित जंगल क्षेत्र में बांध दिया है, जहां उसकी निगरानी की जा रही है। संक्रमण के कारण उसके बचने की संभावना कम बताई जा रही है।