कोरबा। शहर के वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी स्वर्गीय जसराज जैन के निधन से पूरे कोरबा जिले में शोक की लहर है। पुरानी बस्ती स्थित सियान सदन में आयोजित शोकसभा में बड़ी संख्या में पत्रकार, समाजसेवी, राजनैतिक हस्तियां और आम नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने नम आंखों से जसराज जैन को श्रद्धांजलि अर्पित की।
पत्रकारिता और समाजसेवा में अमूल्य योगदान
वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय जैन न केवल एक तेजतर्रार पत्रकार थे, बल्कि वे सजग नागरिक और सामाजिक चेतना के वाहक भी थे। उनकी लेखनी ने कोरबा की समस्याओं को सरकार और समाज के सामने मजबूती से रखा।
श्रमिक नेता मुरीत राम साहू ने कहा, “जसराज जैन जी हर संघर्ष के साथी थे। मजदूरों के हक में आंदोलनों के दौरान उन्होंने अपनी लेखनी से हमारी आवाज़ प्रशासन तक पहुंचाई। उनकी प्रतिबद्धता आज भी याद की जाएगी।”
वरिष्ठ समाजसेवी केदारनाथ अग्रवाल ने कहा, “जसराज जैन जैसे पत्रकारों ने कोरबा के विकास और सामाजिक परिवर्तन में अभूतपूर्व योगदान दिया। उनकी अनुपस्थिति एक अपूर्ण शून्य छोड़ गई है। समाज के लिए यह बड़ी क्षति है।”
वरिष्ठ पत्रकार रफीक मेमन ने कहा, “वे हमारे लिए पिता समान थे। उनसे हमेशा कुछ नया सीखने का अवसर मिलता था। उनका जाना सिर्फ पत्रकारिता की नहीं, बल्कि व्यक्तिगत रूप से भी गहरी क्षति है।”
शोकसभा में याद किए गए योगदान
सभा का संचालन कर रहे वरिष्ठ पत्रकार सनत दास दीवान ने कहा, “वे हर उम्र और हर व्यक्ति के साथ समान स्नेह और सम्मान के साथ पेश आते थे। उन्होंने कोरबा की पत्रकारिता को नई दिशा दी।”
पूर्व पार्षद धरम निर्मले ने उनके पर्यावरण प्रेम को याद करते हुए बताया, “बुधवारी बाजार क्षेत्र में ग्रीन जोन की स्थापना में उन्होंने अपनी सक्रियता और पत्राचार से महत्वपूर्ण योगदान दिया। आज वह इलाका सुरक्षित है, यह उनकी दूरदृष्टि और जनहित के प्रति समर्पण का प्रमाण है।”










