जिला चैम्बर ऑफ कॉमर्स सम्पूर्ण व्यापारियों,व्यवसाइयों एवम नागरिकों की ओर से आप सब को इस कोरोना काल मे पूरी लगनशीलता, धैर्य,और पूरी सूझबूझ से इस महामारी पर नियंत्रण रखने के लिए किए गए अथक प्रयासों और इसी के फलस्वरूप मिली स्वर्णिम सफलता के लिए हार्दिक बधाइयां प्रेषित करता है।
कोरबा जिला के अनलॉक के जारी आदेश के साथ ही सम्पूर्ण जिले में व्यापार, वाणिज्य और उद्योग को गतिशीलता और प्रवाह मिलेगा और सम्पूर्ण जिला पूर्ववत अपनी गतिशीलता प्राप्त करेगा यही विश्वास है
महामारी के इस विकट और संकटमयी दौर में आपने अपनी प्रशानिक दूरदृष्टि और क्षमता से इस संकट के समय को और ज्यादा दुखदायी और कष्टकारी होने से बचाया है उसके लिए निःसंदेह साधुवाद के पात्र हैं।
यह एक निर्विवादित सत्य है कि गतिरोध किसी भी प्रकार का हो हमेशा पीड़ादायक है मगर महामारी के इस दौर में प्रशानिक कड़ाई और प्रतिबंधों ने ही लोगों को इस महामारी के गहन संकट से बचाया है यह भी अकाट्य सत्य है।
आप सब के सटीक,सजीव और सार्थक प्रयासों के लिए और मिली सफलता के लिए पुनः आप सब को हृदय से बधाइयां और साधुवाद।