कोरबा में सड़क हादसा: दो बाइकों की भिड़ंत, एक युवक की मौत

कोरबा। जिले में एक और दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। आज सुबह पाली-चैतुरगढ़ मुख्य मार्ग पर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि इसकी आवाज दूर तक सुनाई दी और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

हादसे में बाइक पर सवार तीन युवकों में से एक युवक अन्नू सिंह (पिता सहदेव, निवासी बनबांधा) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पाली पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवा दिया।

अन्य दो युवकों के घायल होने की भी आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर तेज रफ्तार और सावधानी की कमी आए दिन ऐसे हादसों का कारण बन रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।