कोरबा में सड़क हादसे के घायलों की मदद को आगे आईं मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, खुद पहुंचाया अस्पताल

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सोमवार को हुए सड़क हादसे में घायल दो युवकों की मदद के लिए मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े खुद आगे आईं। रायपुर से अपने निज निवास वीरपुर लौटते समय सुतरा मोड़ के पास उन्होंने घायलों को सड़क पर पड़ा देखा।

स्थिति की गंभीरता समझते हुए मंत्री राजवाड़े ने तुरंत अपने काफिले को रुकवाया और मौके पर पहुंचकर घायलों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बिना समय गंवाए अपने वाहन से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कटघोरा भेजा। साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को फोन कर त्वरित और बेहतर उपचार के निर्देश दिए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया और ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसे में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों युवकों को गंभीर चोटें आईं। इनमें से एक का पैर फ्रैक्चर होने की सूचना है।

अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है, जबकि पुलिस फरार ट्रेलर चालक की तलाश में जुटी है।