कोरबा में हाथियों ने फिर तोड़े तीन मकान, ग्रामीण दहशत में

कोरबा 3 अगस्त। जिले के वनमंडल कटघोरा अंतर्गत पसान व केंदई रेंज में हाथियों का उत्पात जारी है। केंदई रेंज में घूम रहे तीन दंतैल हाथियों ने सोमवार की रात जहां, कंापानवापारा में तीन ग्रामीणों के मकान तोड़ दिए वहीं, पसान रेंज के बनिया सेमरहा व बर्रा गांव में विचरणरत 20 हाथियों के दल ने किसानों की धान की फसल रौंद दी, जिससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

हाथी की चिंघाड़ व घर तोड़े जाने की भनक लगते ही वे जागकर तत्काल वहां से भाग निकले और किसी तरह छिपकर अपनी जान बचाई। हाथियों ने नवापारा में उत्पात मचाने के बाद परला जंगल का रूख किया और जंगल के रास्ते आगे बढ़कर पहाड़ पहुंच गए। सुबह हाथियों को परला पहाड़ में विचरण करते हुए देखा गया। रात में कांपा नवापारा में हाथियों के उत्पात और घर तोड़े जाने की सूचना पर वन विभाग का अमला रेंजर अश्वनी चौबे के निर्देश पर आज सुबह गांव पहुंचे और हाथी पीड़ितों से मुलाकात कर रात में हाथियों द्वारा किये गए नुकसानी का आंकलन किया गया। उधर पसान रेंज में मौजूद 20 हाथियों का दल बनिया, बर्रा व सेमरहा के आसपास विचरण कर रहा है। इस दल ने भी इन गांवों में किसानों के खेत पर पहुंचकर वहां लगे धान के खरीफ फसल को रौंद दिया। जिससे संबंधितों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।