कोरबा: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नवजात की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप

कोरबा, 18 अक्टूबर 2025। कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शुक्रवार को नवजात शिशु की मौत के बाद हंगामा मच गया। मृतक बच्चे के परिजनों ने डॉक्टरों और अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। पिता ने कहा कि प्रसव के दौरान डॉक्टरों ने जबरदस्ती बच्चेदानी खोलने की कोशिश की, जिससे बच्चे की जान चली गई।

घटना के बाद परिजन अस्पताल परिसर में हंगामा कर डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। अस्पताल प्रशासन ने आरोपों को खारिज करते हुए बताया कि नवजात की मौत प्रसव के दौरान उत्पन्न जटिलताओं के कारण हुई। प्रबंधन का कहना है कि डॉक्टरों ने बचाव के लिए पूरी कोशिश की, लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण शिशु को नहीं बचाया जा सका।

प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और पुलिस ने परिजनों को शांत कराया तथा बयान दर्ज किए।