कोरबा/युवक के किया आरक्षक पर हमला, फाड़ी वर्दी, अब खायेगा जेल की हवा


Knn24.com/कोरबा । शहर के रामपुर चौकी में पदस्थ हवलदार जखारियस टोप्पो और सिपाही रूपनारायण साह शुक्रवार की देर शाम पेट्रोलिंग कर रहे थे, इस दौरान पथरीपारा में नशे में धुत मोनू शर्मा ने गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। हवलदार टोप्पो का दाहिना हाथ पकड़कर मरोड़ दिया, डंडे से भी मारा। सिपाही साहू से भी मारपीट करते हुए वर्दी फाड़ दी। मामले में रामपुर पुलिस ने आरोपी मोनू के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने, गाली-गलौज व मारपीट का मामला दर्ज कर लिया।