कोरबा: कोरबा शहर के रानी धनराज कुंवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आज सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन तुरंत कार्रवाई करते हुए अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
अस्पताल में मौजूद अग्निशमन उपकरणों और पानी की मदद से आग पर काबू पाया गया। सूचना मिलते ही जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी समेत कई डॉक्टर और अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। आग लगने के कारण अस्पताल में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा।
